चाँद
हर दिन के साथ बढ़ता हुआ
हर दिन के साथ घटता हुआ
जिंदगी के उतार चढावो को
अपनी चांदनी से सराबोर कर
तीस दिनों में एक बार आकर ही
महीने भर की हर
टीस को सहला जाता हो जैसे
हर दाग के पीछे छिपी ख़ूबसूरती को
दिखा जाता हो जैसे
जैसे कहता हो कि
रात कि ख़ूबसूरती को पहचान
ऐ राही
ये रात ही जिंदगी के हर दिन का फलसफा है
जाने क्यों चाँद देखते वक़्त शब्दों के अकाल आयर भावनाओ का एक आलोडन सा उमड़ पड़ा है
एक एक शब्द कहना सागर से मोती चुनने सरीखा लग रहा है
फिलहाल इतना ही
उस चाँद के लिए जो आज फिर से पूरा है फलक पर
5 टिप्पणियां:
जैसे कहता हो किरात कि ख़ूबसूरती को पहचान ऐ राही ये रात ही जिंदगी के हर दिन का फलसफा है
यकीनन यही जिन्दगी का फलसफा है. दिन का उजाला रात के बाद ही मिलती है
chand ki roshni kafi hai hato ki lakeero ko padne ke liye ise din ke ujale ki koi zarurat nahi hai diwan sahab
chand ki roshni kafi hai hato ki lakeero ko padne ke liye ise din ke ujale ki koi zarurat nahi hai diwan sahab
बेहतरीन प्रस्तुति ... गहरे जज्बात के साथ लिखी गई सुंदर कविता
हर शब्द में गहराई, बहुत ही बेहतरीन प्रस्तुति ।
एक टिप्पणी भेजें