सोमवार, 22 मार्च 2010

खबर थी उसे

चाँद, तारे,आकाश
नदिया,बदल,बारिश, झरने
फूल,भँवरे,पंछी,पेड़
क्यों बनाये उस रहबर ने
शायद खबर थी उसे की
एक दिन जब किसी वक़्त
सपनो सी इस दुनिया में
किसी शक्स को
सच दिखेगा, चुभेगा, चोट करेगा
तब वो कुदरत की आगोश में
कल्पना की चादर लेकर
कुछ पल पैर पसारकर
नींद की एक झपकी ले सकेगा

4 टिप्‍पणियां:

संजय भास्‍कर ने कहा…

चाँद, तारे,आकाश
नदिया,बदल,बारिश, झरने
फूल,भँवरे,पंछी,पेड़
क्यों बनाये उस रहबर ने
शायद खबर थी उसे की


इन पंक्तियों ने दिल छू लिया... बहुत सुंदर ....रचना....

M VERMA ने कहा…

नींद की एक झपकी ले सकेगा
पर अब वो नीद की झपकी कहाँ????
सुन्दर भाव

Unknown ने कहा…

बहुत गज़ब ,,सुन्दर रचना .उच्च पक्तियां

विकास पाण्डेय

www.vicharokadarpan.blogspot.com

कुश ने कहा…

नींद की झपकी.. ये ख्याल ही उम्दा है..
कमेंट्स का कलर सफ़ेद है इसलिए दिखता नहीं है.. ठीक कर लीजिये

कमजोरी

उस दिन हैंड ड्रायर से हाथ सुखाते हुए मैंने सोचा काश आंसुओं को सुखाने के लिए भी ऐसा कोई ड्रायर होता . . फिर मुझे याद आया आंसुओं का स...