बेशर्म ख्वाब
बेअदब ख्वाइशें
बगावती ख्याल
ख़ाली से इस दिल में
कितना कचरा भरा है
हकीकी से रु ब रु
हुक्म की तामील करता
हदों में रहता
हर शख्स
उपरोक्त कचरे से दूर
कितना साफ़ सुथरा दिखता है
आदतों में शुमार अदब
तहजीब से लदा
तरकीबों से अलहदा
ये हुस्न मुझे मगर
नागँवार लगता है
अब चाहती हूँ इस जिस्म में भी नूर हो
शर्मों ह्या की इस चाशनी में
शरारत का तड़का
तवे सी रोटी के सुरूर में तंदूरी नान सा गुरूर हो
दिल में थोडा कचरा होना भी
जीने के लिए जरूरी है
8 टिप्पणियां:
चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर आपकी रचना 7- 9 - 2010 मंगलवार को ली गयी है ...
कृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया
http://charchamanch.blogspot.com/
आपके लिखने का अंदाज़ बहुत खूबसूरत है ..बहुत खूब .
aapko padhna kuchh hat kar laga.
shukriya.sunder abhivyakti.
नूर की बूँद, “अनामिका” पर, ... देखिए
दिल में थोडा कचरा होना भी जीने के लिए जरूरी है
ये पन्क्ति दिल मे उतर सी गयी………॥अति सुन्दर
प्रिय हिमानी जी
सस्नेहाभिवादन !
कविता का शीर्षक "दिल का कचरा" भले ही रख दिया हो आपने , लेकिन दिल के ये सहज भाव ही हैं …
ख़्वाब , ख़्वाहिशें , ख़याल
मुक्तछंद और अलंकार !?
आपकी रचना में अनायास उत्पन्न अलंकार की छटा तो देखते ही बनती है …
हक़ीक़त से रू ब रू
हुक़्म की तामील करता
हदों में रहता
हर शख़्स
शर्मो - हया की चाशनी में शरारत का तड़का बहुत ही प्यारा और अछूता बिंब है , बधाई !
बहुत बहुत दुआएं हैं - "इस जिस्म में भी नूर हो " … आमीन !
शुभकामनाओं सहित …
- राजेन्द्र स्वर्णकार
वाह!! बहुत उत्तम रचना.
दिल में थोडा कचरा होना भी
जीने के लिए जरूरी है....
क्या बात कही है!!
दिल में थोडा कचरा होना भी जीने के लिए जरूरी है
kya khoob kaha...
"UPROKT" shabd ka istemal khatakta hai... baki thk hi
एक टिप्पणी भेजें