झीलों के किसी शहर में
तुम्हारे साथ रहना
समुंदर के किनारे
नंगे पाँव हाथों में हाथ डाले घंटों टहलना
पहाड़ों की हसीं वादियों में
जोर से तुम्हारा नाम पुकारना
और कभी शाम ढले
फूलों के एक बगीचें में तुम्हारे साथ
बैठकर
घर लौटते पक्षियों को देखना
तुम्हारे लिए तुम्हारे साथ
प्रक्रति के इस हर एक रूप को साक्षी मानकर
मैं चाहती हूँ
तुम्हे प्रेम करना
पर क्या तुम...
क्या तुम चाहोगे ?
मेरे साथ इन बहारों के बीच
अचानक आ गए
पतझड़ में
किसी पगडंडी पर चलना
7 टिप्पणियां:
कोमल अहसासों से परिपूर्ण एक बहुत ही भावभीनी रचना जो मन को गहराई तक छू गयी ! बहुत सुन्दर एवं भावपूर्ण प्रस्तुति ! बधाई एवं शुभकामनायें !
बहुत ही सुन्दर शब्दों....बेहतरीन भाव......खूबसूरत कविता...
कई दिनों व्यस्त होने के कारण ब्लॉग पर नहीं आ सका
क्या तुम चाहोगे ?
मेरे साथ इन बहारों के बीच
अचानक आ गए
पतझड़ में
किसी पगडण्डी पर चलना
अति संवेदनशील प्रश्न ...अच्छी प्रस्तुति
कोमल भावो की सुन्दर प्रस्तुति।
jo insaan baharoon mai apka sath deta hai us par vishvash jarur vo patjhar me bhi apka sath nai chorega. shabdon kai sath jo pravog kiya hai ov ati uttam hai
कोन नहीं चाहेगा ऐसी हसीं वादियों में कुछ हसीं शब्दों में खोना
एक टिप्पणी भेजें