सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

कमजोरी

उस दिन
हैंड ड्रायर से हाथ सुखाते हुए मैंने सोचा
काश आंसुओं को सुखाने के लिए भी
ऐसा कोई ड्रायर होता
.
.
फिर मुझे याद आया
आंसुओं का सूख जाना, एक बीमारी होता है
ड्राई आई सिंड्रोम नाम की एक बीमारी
.
.
मतलब आंसू सूख जाना बीमारी होता है
और
आंसू आते ही रहें
रुकें ही ना...तो
कमजोरी







कमजोरी

उस दिन हैंड ड्रायर से हाथ सुखाते हुए मैंने सोचा काश आंसुओं को सुखाने के लिए भी ऐसा कोई ड्रायर होता . . फिर मुझे याद आया आंसुओं का स...